जकार्ता:
इंडोनेशिया में बुधवार को एक परीक्षण उड़ान के दौरान लापता हुए रूस निर्मित यात्री विमान का मलबा मिला है। एक वायुसेना अधिकारी ने बताया कि विमान का मलबा पश्चिमी इंडोनेशिया में स्थित एक सुप्त ज्वालामुखी के पास मिला है।
बोगोर स्थित अतंग संजया हवाई अड्डे के अधिकारी मेजर अली उमरी लुबिस ने एक टीवी चैनल को बताया कि विमान का मलबा पश्चिम जावा प्रांत में स्थित सलाक पर्वत पर एक चट्टान के पास पाया गया है।
उन्होंने कहा कि मलबा 1,500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाके में पाया गया लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास इससे संबंधित अधिक जानकारी नहीं है।
इस सुखोई सुपरजेट-100 विमान में 48 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में विमान के संभावित खरीददार और पत्रकार शामिल थे। विमान का कल उड़ान भरने के 21 मिनट बाद रेडार से संपर्क टूट गया था।
बोगोर स्थित अतंग संजया हवाई अड्डे के अधिकारी मेजर अली उमरी लुबिस ने एक टीवी चैनल को बताया कि विमान का मलबा पश्चिम जावा प्रांत में स्थित सलाक पर्वत पर एक चट्टान के पास पाया गया है।
उन्होंने कहा कि मलबा 1,500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाके में पाया गया लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास इससे संबंधित अधिक जानकारी नहीं है।
इस सुखोई सुपरजेट-100 विमान में 48 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में विमान के संभावित खरीददार और पत्रकार शामिल थे। विमान का कल उड़ान भरने के 21 मिनट बाद रेडार से संपर्क टूट गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Russian Sukhoi Jet Missing, Sukhoi Jet Missing In Indonesia, रूसी सुखोई लापता, इंडोनेशिया में सुखोई लापता