विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ने की क्रैश लैंडिंग, क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित

दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ने की क्रैश लैंडिंग, क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित
दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट एयरलैंडर 10
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ने बुधवार को क्रैश लैंडिंग की और एयरक्राफ्ट को कुछ नुकसान हुआ. करीब एक हफ्ते पहले इस एयरक्राफ्ट ने अपनी पहली टेस्ट उड़ान भरी थी.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 25 मिलियन यूरो के खर्च से तैयार इस एयरक्राफ्ट कॉकपिट में कुछ नुकसान हुआ है.

आईटीवी के अनुसार यह विमान अपनी दूसरी फ्लाइट के दौरान टेलिफोन पोल से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  हादसे में विमान के क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

एयरलैंडर 10 नाम के इस एयरक्राफ्ट की लंबाई 302 फीट है और ऊंचाई आठ माले की बिल्डिंग के समान है. इसकी कीमत 40 मिलियन डॉलर और इसका नाम मार्ठा ग्विन के नाम पर रखा गया है. मार्ठा ग्विन, फिलिप ग्विन की पत्नी थीं. फिलिप इसी बनाने वाली कंपनी हाइब्रिड एयर वेहिकल या एचएवी के बॉस रहे हैं.

कुछ रिपोर्टों के अनुसार इस एयरक्राफ्ट का निर्माण आरंभ में अमेरिकी की सेना के लिए किया गया था.

एचएवी का कहना है कि अगर विमान में पूरी क्षमतानुरूप लोग हैं तब यह विमान उड़ान भरने के बाद पांच दिन तक हवा में रह सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, क्रैश लैंडिंग, एयरलैंडर 10, इंग्लैंड, Biggest Aircraft, Crash Landing, Airlander 10, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com