विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

गन स्टोर के मालिक का विवादास्पद विज्ञापन, 'मुस्लिमों और क्लिंटन समर्थकों को हथियार नहीं बेचते'

गन स्टोर के मालिक का विवादास्पद विज्ञापन, 'मुस्लिमों और क्लिंटन समर्थकों को हथियार नहीं बेचते'
न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक गन स्टोर मालिक ने अखबार में विवादास्पद विज्ञापन दिया है, जिसमें उसने मुस्लिमों और हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों को हथियार बेचने से मना करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों को हथियार बेचने में सुरक्षित महसूस नहीं करते.

पेंसिल्वेनिया में रूरल जैक्शन सेंटर में अल्ट्रा फायरआर्म्स के मालिक पॉल चांडलर ने कहा कि वे मुस्लिमों और राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे लोगों को हथियार बेचने से इनकार कर देते हैं.

इस स्टोर के 54 वर्षीय मालिक ने अपने अल्ट्रा फायरआर्म्स के दरवाजे पर नियमों का यह पोस्टर लगाया है. यही नहीं उन्होंने स्थानीय अखबार में भी यह विज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने घोषणा की है, 'Please NO Muslims or Hillary Supporters?' हम आतंकवादियों को हथियार बेचना सुरक्षित नहीं समझते.

वे खुद को 'पॉलिटिकली इनकरेक्‍ट फायरआर्म्स' ब्रांड के तौर पर पेश कर रहे हैं. जो कि डेमोक्रेट्स और मुस्लिमों से दूर रहने को स्वतंत्र हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, गन स्टोर मालिक, विज्ञापन, मुस्लिम, हिलेरी क्लिंटन, आतंकवाद, Muslims, Hillery Clinton, US Gun Store, America, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com