विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

यूसीएलए में गोलीबारी करने वाले की 'हत्या सूची' में शामिल महिला का शव बरामद

यूसीएलए में गोलीबारी करने वाले की 'हत्या सूची' में शामिल महिला का शव बरामद
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में तैनात पुलिसकर्मी
लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में हत्या-आत्महत्या को अंजाम देने वाले ने अपने मिनेसोटा स्थित घर पर एक 'हत्या सूची' छोड़ी थी, जिससे अधिकारियों को एक महिला का शव बरामद करने में मदद मिली।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि मैनक सरकार (38) दो बंदूकों के साथ यूसीएलए पहुंचा था और प्रोफेसर बिल क्लूग की हत्या की और फिर खुद की जान ली। यह घटना मंगलवार की है।

उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों ने सरकार के घर की तलाशी ली तो उसे 'हत्या सूची' मिली, जिनमें एक और प्रोफेसर एवं एक महिला का नाम था। इस महिला का शव मिनेसोटा के निकट बरामद किया गया। दूसरा प्रोफेसर सही-सलामत है। पुलिस इस मामले को मानसिक मुद्दे के तौर पर भी देख रही है।

बेक ने संवाददाताओं से कहा, 'हत्या और आत्महत्या की घटना सुबह करीब 10 बजे यूसीएलसी परिसर के दक्षिण की ओर इंजीनियरिंग संकाय में हुई।' बेक ने बताया, 'इस बात के सबूत हैं कि एक सुसाइड नोट हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में नहीं जानते।' यूनिवर्सिटी में पूरे दिन की सभी कक्षाएं रद्द कर दी गईं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैनक सरकार, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, अमेरिका, लॉस एंजिलिस, University Of California, Los Angeles, Mainak Sarkar, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com