विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

बोर्डिंग प्रक्रिया का पालन न करने पर महिला को घसीटकर विमान से उतारा गया

बोर्डिंग प्रक्रिया का पालन न करने पर महिला को घसीटकर विमान से उतारा गया
महिला को घसीटकर उतारने की घटना डेल्टा एयरलाइन्स की उड़ान में हुई
रोम्यूलस (मिशिगन): डेट्रॉयट मैट्रोपोलिटन एयरपोर्ट पर अधिकारियों को डेल्टा की एक उड़ान से एक महिला को घसीटकर उतारना पड़ा, क्योंकि अधिकारियों के अनुसार, महिला ने बोर्डिंग की प्रक्रिया का पालन नहीं किया था, और नीचे उतर जाने के अधिकारियों के अनुरोध को भी नहीं माना.

एयरपोर्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना सोमवार को डेल्टा एयरलाइन्स की एक उड़ान में हुई. विज्ञप्ति में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि महिला ने टर्मिनल के प्रवेशद्वार पर बोर्डिंग तथा बैगेज चेक प्रक्रिया का पालन नहीं किया था.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि वर्दीधारी अधिकारी महिला को विमान के भीतर घसीट रहे हैं, और अन्य यात्री देख रहे हैं.



एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि महिला (जिसका नाम जारी नहीं किया गया है) पर किन आरोपों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं है. वेन काउंटी अभियोजक कार्यालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि मामले की समीक्षा रोम्यूलस शहर के सिटी अटॉर्नी द्वारा की जा रही है, जहां यह एयरपोर्ट स्थित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला को विमान में घसीटा, महिला को विमान से घसीटकर उतारा, डेल्टा एयरलाइन्स की उड़ान, डेट्रॉयट मैट्रोपोलिटन एयरपोर्ट, Woman Dragged Off Plane, Woman Dragged Off Delta Flight, Woman Dragged Off Delta Flight In Detroit, Detroit Metropolitan Airport, Woman Dragged From Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com