विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

हवाई अड्डा पर दो विमान के डैने टकराए, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

हवाई अड्डा पर दो विमान के डैने टकराए, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नेवार्क एयरपोर्ट पर यात्री
नेवार्क (अमेरिका): अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान के डैने एक-दूसरे से टकरा गए.

मंगलवार को की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दोनों ही विमान को मामूली नुकसान पहुंची है.

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘न्यूयॉर्क एवं न्यूजर्सी का पोर्ट प्राधिकरण’ इसकी जांच कर रही है. उसका कहना है कि यूनाइटेड एयरलाइन्स का विमान बीजिंग से जब इस हवाई अड्डे पहुंचा तब वहां पहले से ही खाली खड़े लुफ्थांसा विमान से टकरा गया.

इस घटना की जांच की जा रही है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना किसी विमान के देर होने की वजह से नहीं हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, न्यूजर्सी, नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, America, New Jersey, Newark Liberty International Airport