विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

सरबजीत को भारत भेजने की पूरी कोशिश करेंगे : रहमान मलिक

सरबजीत को भारत भेजने की पूरी कोशिश करेंगे : रहमान मलिक
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की रिहाई को लेकर एक खुशखबरी है। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा है कि वे सरबजीत सिंह को भारत भेजने की पूरी कोशिश करेंगे।

मलिक का कहना है कि सरबजीत के मामले में अभी काफी कानूनी दिक्कतें हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान सरकार सरबजीत की रिहाई के लिए कोशिश कर रही है। मलिक के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें सरबजीत के मामले में दखल देने को कहा था और उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही कोई खुशखबरी आ सकती है।

इससे पूर्व, भारतीय विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने कहा था कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के मामले को ‘काफी गंभीरता’ से लिया है। कृष्णा ने जरदारी के साथ बैठक के दौरान सरबजीत के मामले को उठाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rehman Malik, Sarabjit, Rehman Malik On Sarabjit, रहमान मलिक, सरबजीत, सरबजीत पर रहमान मलिक