विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

इस प्लस साइज डांसर के फैन बने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, शेयर किया Video

विल स्मीथ के वीडियो को शेयर करने के बाद बहुत से हॉलीवुड स्टार ने इस पर कमेंट्स किए. ड्वेन जॉनसन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़का काफी अच्छे से नाचता है."

इस प्लस साइज डांसर के फैन बने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, शेयर किया Video
विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस डांसर के वीडियो को शेयर किया है.
नई दिल्ली:

हमेशा से ही लोगों के मन में यह बात रही है कि जो प्‍लस साइज हैं वे डांस नहीं कर सकते. हालांकि, वक्त के साथ लोगों की इस सोच में बदलाव आया है. इस वजह से आज के वक्त में बहुत से ऐसे लोग हैं जो काफी अच्छा डांस करते हैं और अपने टैलेंट की वजह से काफी मशहूर भी हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे बस के हॉर्न की आवाजें निकाल रहा था शख्स, देखें Video

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने हाल ही में एक प्लस साइज डांसर का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस शख्स का नाम सिओन माराशीनो (Sione Maraschino) है. मेघन ट्रेनर के गाने ''All About That Bass'' में कैमियो के बाद सिओन काफी मशहूर हो गए और उनके डांस मूव्स को लोग काफी पसंद करते हैं. 

देखें वीडियो

Go 'head @sionemaraschino!! Dust them shoes off!

A post shared by Will Smith (@willsmith) on

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिओन सबसे पहले बैले से शुरू करते हैं और फिर स्ट्रीट डांस करने लगते हैं. 

विल स्मीथ के वीडियो को शेयर करने के बाद बहुत से हॉलीवुड स्टार ने इस पर कमेंट्स किए. ड्वेन जॉनसन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह लड़का काफी अच्छे से नाचता है." विल स्मीथ के वीडियो को शेयर करने के बाद यह वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

सिओन ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा है, "मैं असल में इससे ज्यादा मोटा हूं".  उनका पेज कई सारे डांसिंग वीडियोज से भरा हुआ है. वह बैले से लेकर स्ट्रीट डांस तक हर तरह के डांस फॉर्म करने में माहिर हैं. सिओन कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com