विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग जारी रहेगा : चीन

पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग जारी रहेगा : चीन
बीजिंग:

चीन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में निकट सहयोग जारी रहेगा।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि परमाणु ऊर्जा पर चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग सिर्फ शांतिपूर्ण उद्देश्य और जनहित के लिए है।

कराची में विशाल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने वर्षों से असैन्य परमाणु ऊर्जा पर सहयोग किया है।

उन्होंने कहा, 'इस तरह का सहयोग अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं तथा अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सुरक्षा मानकों के मुताबिक शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।'

बीते 26 नवंबर को पाकिस्तान ने कराची में परमाणु परिसर के निर्माण का काम आरंभ किया। इसमें दो चीनी रिएक्टर होंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी विदेश मंत्रालय, परमाणु सहयोग, पाकिस्तान से मित्रता, Chinese Foreign Ministry, Nuke Cooperation, Friendship With Pakistan