विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

एक किशोरी के बारे में नए वीडियो में डोनाल्‍ड ट्रंप कहते हुए दिखे, अगले 10 वर्षों में इसके साथ डेटिंग करूंगा

एक किशोरी के बारे में नए वीडियो में डोनाल्‍ड ट्रंप कहते हुए दिखे, अगले 10 वर्षों में इसके साथ डेटिंग करूंगा
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: पहले से ही 2005 के एक वीडियो के सामने आने के बाद महिलाओं के संबंध में अपने विचारों को लेकर आलोचनाओं को झेल रहे रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप (70) एक नए वीडियो के विवाद में भी फंसते नजर आ रहे हैं. 1992 के उस वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगले 10 वर्षों में इस किशोरी के साथ मैं डेट करुंगा. सीबीएस न्‍यूज ने इस वीडियो को पेश किया है. उस वक्‍त डोनाल्‍ड ट्रंप की उम्र 46 वर्ष थी.  

उस वीडियो में दिखाया गया है कि ''इंटरटेनमेंट टुनाइट'' कार्य्रकम की शूटिंग उनके ट्रंप टावर में हुई थी. उसमें एक किशोरी से ट्रंप ने पूछा कि क्‍या तुम एस्‍केलेटर से ऊपर जाओगी तो लड़की ने 'हां' में उत्‍तर दिया.  उसके बाद कैमरे की तरफ घूमकर ट्रंप ने कहा, ''मैं अगले 10 वर्षों में इसके साथ डेटिंग करने जा रहा हूं. क्‍या आप यकीन कर सकते हैं?''

 ताजा मामला ऐसे वक्‍त सामने आया है जब कम से कम पांच महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती छूने का आरोप लगाया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो महिलाओं द्वारा ट्रंप पर लगाए गए आरोपों को विस्तार से छापा है. पाम बीच पोस्ट के मुताबिक एक अन्य महिला ने भी ऐसे ही आरोप उन पर लगाए हैं. अप्रेंटाइस की पूर्व प्रतिद्वंद्वी जेनिफर मर्फी और पीपल्स पत्रिका की लेखिका नताशा स्टॉयनॉफ ने भी उन पर कुछ इसी किस्म के आरोप लगाए हैं.

74 वर्षीय जेसिका लीड्स का आरोप है कि तीन दशक से भी ज्यादा समय पहले जब वे दोनों विमान में एक-दूसरे के पास बैठे थे तो ट्रंप ने उन्हें जबरदस्ती छुआ था.

रिपब्लिकन उम्मीदवार 70 वर्षीय ट्रंप पर लगे आरोपों से कुछ दिन पहले ही उनका साल 2005 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें करते दिख रहे हैं और शेखी बघारते हुए बता रहे हैं कि किस तरह वे महिलाओं को जबरदस्ती छूते और पकड़ते थे लेकिन ''स्टार'' होने के कारण बड़ी आसानी से बच कर निकल जाते थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, डोनाल्‍ड ट्रंप का नया वीडियो, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, Donald Trump, Donald Trump New Video, America Presidential Election