वाशिंगटन:
यदि आपको सही और संतुलित सूचना चाहिए, खासकर कम्पनियों के बारे में तो विकिपीडिया पर आंख बंद करके भरोसा न करें। कम्पनियों से सम्बंधित इसकी सूचनाओं में 60 प्रतिशत तक खामियां होती हैं।
इसका खुलासा एक नए अध्ययन से हुआ है। अमेरिका स्थित पेन स्टेट यूनीवर्सिटी में लोक सम्पर्क विभाग के सहायक प्रोफेसर मार्शिया डब्ल्यू. डिस्टासो के अनुसार, "मुझे यह जानकर कोई हैरानी नहीं हुई है कि विकिपीडिया की बहुत सी सूचनाओं में गलतियां होती हैं।"
डिस्टासो ने कहा, "इन गलत तथ्यात्मक सूचना के कारण ऐसे लोग प्रभावित होते हैं, जो सही व संतुलित सूचना के लिए विकिपीडिया पर निर्भर करते हैं।"
डिस्टासो ने पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ अमेरिका, इंटरनेशल एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युकेटर्स, वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक रिलेशंस और नेशनल इनवेस्टर रिलेशंस इंस्टीट्यूट के 1,284 पेशेवरों से पूछताछ के आधार पर ये नतीजे निकाले। इसमें विकिपीडिया के साथ उनके कामकाजी सम्बंधों का मूल्यांकन किया गया।
यह अध्ययन रिपोर्ट 'पब्लिक रिलेशंस' पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण के नतीजे सम्पादन अंशों को लेकर लोक सम्पर्क पेशेवरों और विकिपीडिया के बीच मतभेद की ओर भी संकेत करते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 40 प्रतिशत पेशेवरों के मुताबिक, उन्होंने जब गलतियां ठीक करने को लेकर 'टॉक' पेज के जरिये विकिपीडिया के सम्पादक को बताया तो इसका जवाब कई दिनों बाद मिला। 12 प्रतिशत के मुताबिक, जवाब मिलने में कई सप्ताह लग गए और 24 प्रतिशत ने कोई जवाब नहीं मिलने की बात कही।
वहीं, विकिपीडिया ने कहा कि गलतियां सुधारने से सम्बंधित अनुरोध का जवाब वह दो से पांच दिनों में देता है।
इसका खुलासा एक नए अध्ययन से हुआ है। अमेरिका स्थित पेन स्टेट यूनीवर्सिटी में लोक सम्पर्क विभाग के सहायक प्रोफेसर मार्शिया डब्ल्यू. डिस्टासो के अनुसार, "मुझे यह जानकर कोई हैरानी नहीं हुई है कि विकिपीडिया की बहुत सी सूचनाओं में गलतियां होती हैं।"
डिस्टासो ने कहा, "इन गलत तथ्यात्मक सूचना के कारण ऐसे लोग प्रभावित होते हैं, जो सही व संतुलित सूचना के लिए विकिपीडिया पर निर्भर करते हैं।"
डिस्टासो ने पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ अमेरिका, इंटरनेशल एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युकेटर्स, वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक रिलेशंस और नेशनल इनवेस्टर रिलेशंस इंस्टीट्यूट के 1,284 पेशेवरों से पूछताछ के आधार पर ये नतीजे निकाले। इसमें विकिपीडिया के साथ उनके कामकाजी सम्बंधों का मूल्यांकन किया गया।
यह अध्ययन रिपोर्ट 'पब्लिक रिलेशंस' पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण के नतीजे सम्पादन अंशों को लेकर लोक सम्पर्क पेशेवरों और विकिपीडिया के बीच मतभेद की ओर भी संकेत करते हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 40 प्रतिशत पेशेवरों के मुताबिक, उन्होंने जब गलतियां ठीक करने को लेकर 'टॉक' पेज के जरिये विकिपीडिया के सम्पादक को बताया तो इसका जवाब कई दिनों बाद मिला। 12 प्रतिशत के मुताबिक, जवाब मिलने में कई सप्ताह लग गए और 24 प्रतिशत ने कोई जवाब नहीं मिलने की बात कही।
वहीं, विकिपीडिया ने कहा कि गलतियां सुधारने से सम्बंधित अनुरोध का जवाब वह दो से पांच दिनों में देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Wikipedia Information Wrong, वीकिपीडिया की गलत जानकारी