विज्ञापन

लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट को तुर्की में क्यों रोका गया, 250 यात्री 40 घंटों से कर रहे हैं इंतजार

विमान कंपनी ने कहा है कि हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं.

लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट को तुर्की में क्यों रोका गया, 250 यात्री 40 घंटों से कर रहे हैं इंतजार
तुर्की के एयरपोर्ट पर 40 से ज्यादा घंटों से इंतजार में हैं यात्री

250 से ज्यादा यात्री बीते 40 से ज्यादा घंटों से तुर्की में फंसे हैं. दरअसल, ये वो यात्री हैं जो लंदन से मुंबई की  वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे. लेकिन इससे पहले की वह मुंबई पहुंच पाते उनके विमान को तुर्की के दियारबाकिर हवाई अड्डा पर उतारा गया. जो यात्री बीते 40 घंटों से अपने विमान के फिर से फ्लाई करने के इंतजार में हैं, उनमें कई भारतीय भी शामिल हैं. यात्रियों को हो रही असुविधा के बीच एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 2 अप्रैल को लंदन से मुंबई जाने वाली वीएस358 फ्लाइट को दियारबाकिर एयरपोर्ट पर तत्काल मेडिकल डायवर्जन के कारण रद्द कर दिया गया. लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई और उसकी जांच की जा रही है.

40 से ज्यादा घंटों से एयरपोर्ट पर फंसे हैं यात्री

वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे कस्टमर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं. आवश्यक तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद, हम शुक्रवार 4 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे दियारबाकिर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट वीएस1358 जारी रखेंगे."

एयरलाइन ने कहा, "अगर मंजूरी नहीं मिलती है, तो हम अपने कस्टमर्स को मुंबई लाने के लिए कल दूसरे तुर्की एयरपोर्ट तक बस से ट्रांसफर करने की योजना बना रहे हैं. वहां से वो दूसरे प्लेन से मुंबई आएंगे… इस बीच, यात्रियों को तुर्की में रात भर होटल में रखा जा रहा और जलपान दिया जा रहा है. हम एक समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं, और नए अपडेट उपलब्ध होते ही हम सभी कस्टमर्स को सूचित रखेंगे."

फंसे हुए यात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को उजागर किया है. कई लोगों ने एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे 300 से अधिक यात्रियों के लिए एक ही शौचालय की शिकायत की. एक यात्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यात्रियों को 10 डिग्री से कम के तापमान के बावजूद कंबल नहीं दिया गया था.

यात्रियों की वर्तमान स्थिति पर एनडीटीवी के एक सवाल का जवाब देते हुए, वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने जवाब दिया कि कस्टमर्स को होटलों में ठहराया गया है और एयरलाइन एक समाधान की दिशा में काम कर रही है. अंकारा में भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रख रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: