नई दिल्ली:
अपने फेसबुक पेज पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आखिरकार मुझे मेरा सोलमेट (जीवन साथी) मिल गया, मेरा पर्फेक्ट मैच... मुझे बेहद बढ़िया नौकरी मिल गई और वह उन कंपनी में जो कि अपने कर्मचारियों को सच्ची कद्र करता है. मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'
फेसबुक पर उनकी इस पोस्ट करीब 22 हजार लोगों ने लाइक और शेयर किया है. उनकी इन तस्वीरों पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. ऐसे ही एक फेसबुक यूजर चार्ल्स तिपय लिखते हैं, 'बधाई! आप बेहद फनी हैं, नई नौकरी को लेकर इस खुशी को मैं समझ सकता हूं.' वहीं एस्ला थॉमस लिखती है, 'मुझे यह आइडिया पसंद आया और मुझे लगता है कि नई नौकरी मिलने पर दूसरे लोगों को भी ऐसी ही खुशी होनी चाहिए.' वहीं कई लोगों ने लिखा है, काश! हम भी ऐसे ही खुशी मनाते...
अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को मिले जॉब ऑफर की इन दिनों खूब चर्चा है. दरअसल कैलिफॉर्निया के लॉन्ग बीच में रहने वाली विनीता अब्राहम नई नौकरी मिलने से इतना खुश हुई कि उन्होंने अपने ऑफर लेटर को फेसबुक पर शेयर कर दिया.
विनीता पिछले करीब सात महीनों से नौकरी तलाश रही थीं और फिर जब उन्हें उनकी मनचाही कंपनी से इंटरव्यू के लिए फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विनीता के मुताबिक, उन्हें पता था कि वह इस नौकरी के लिए पूरी तरह फिट हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
इंटरव्यू के बाद विनीता को नौकरी का ऑफर मिल गया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. इस नई मिली नौकरी का जश्न मनाने वह पास के ही बीच पर गईं और वहां अपने साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई.
अपने फेसबुक पेज पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आखिरकार मुझे मेरा सोलमेट (जीवन साथी) मिल गया, मेरा पर्फेक्ट मैच... मुझे बेहद बढ़िया नौकरी मिल गई और वह उन कंपनी में जो कि अपने कर्मचारियों को सच्ची कद्र करता है. मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'
फेसबुक पर उनकी इस पोस्ट करीब 22 हजार लोगों ने लाइक और शेयर किया है. उनकी इन तस्वीरों पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. ऐसे ही एक फेसबुक यूजर चार्ल्स तिपय लिखते हैं, 'बधाई! आप बेहद फनी हैं, नई नौकरी को लेकर इस खुशी को मैं समझ सकता हूं.' वहीं एस्ला थॉमस लिखती है, 'मुझे यह आइडिया पसंद आया और मुझे लगता है कि नई नौकरी मिलने पर दूसरे लोगों को भी ऐसी ही खुशी होनी चाहिए.' वहीं कई लोगों ने लिखा है, काश! हम भी ऐसे ही खुशी मनाते...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, नौकरी, जॉब ऑफर, विनीता अब्राहम, फेसबुक, वायरल पोस्ट, America, Job Offer, Job, Benita Abraham, Facebook, Viral Post