विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

ईरान पर कोई नए प्रतिबंध न पारित करे कांग्रेस : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन:

ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी संसद से अपील की है कि वह ईरान के खिलाफ किसी नए प्रतिबंध को पारित न करे, क्योंकि इससे हाल ही में ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम पर हुई संधि खतरे में पड़ सकती है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, हमारा मानना है कि कांग्रेस को नए प्रतिबंध पारित करने से अभी बचना चाहिए। अगर ईरान इस समझौते का पालन करने में विफल रहता है तो इस कदम को उठाना सकारात्मक रहेगा और अभी ऐसा करने से नकारात्मक नतीजे आ सकते हैं। बहरहाल, कार्ने ने यह नहीं कहा कि इस विधेयक पर राष्ट्रपति वीटो का इस्तेमाल करेंगे कि नहीं।

उन्होंने कहा, हम इस समय नए प्रतिबंधों को पारित करने का कड़ा विरोध करते हैं और हम कई सांसदों के साथ इस पर चर्चा में शामिल हैं। एक सवाल के जवाब में कार्ने ने कहा, हमारा मानना है कि नए प्रतिबंधों को पारित करने से ईरान और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को ऐसा संदेश जा सकता है कि हम इस संधि पर गलत तरीके से समझौते कर रहे हैं। इससे हमारे प्रतिबंधों की व्यवस्था की गलत छवि बन सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, अमेरिका, ईरान पर प्रतिबंध, ईरान पर अमेरिका, Iran, US, Ban On Iran