वाशिंगटन:
अमेरिका ने ईरान के उन दावों का खंडन किया है, जिसमें उसने कहा था कि उसने एक अमेरिकी ड्रोन को अपने वायु क्षेत्र में प्रवेश के बाद कब्जे में कर लिया है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे हम साबित कर सकें कि ईरान का दावा सही है। कार्नी, फारस की खाड़ी में ईरान के वायु क्षेत्र में प्रवेश के बाद अमेरिका के एक ड्रोन विमान को कब्जे में लेने के ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नौ सेना बलों के दावे संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, जिस बात का हमारे पास कोई सबूत ही नहीं है उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करूंगा।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे हम साबित कर सकें कि ईरान का दावा सही है। कार्नी, फारस की खाड़ी में ईरान के वायु क्षेत्र में प्रवेश के बाद अमेरिका के एक ड्रोन विमान को कब्जे में लेने के ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नौ सेना बलों के दावे संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, जिस बात का हमारे पास कोई सबूत ही नहीं है उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं