सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी
सिंगापुर:
दो दिनों के सिंगापुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया। वहां भी भारतीय समुदाय में पीएम मोदी को सुनने के लिए जोश देखते बनता था।
पढ़ें सिंगापुर में भारतीय समुदाय से क्या बोले पीएम मोदी, 10 खास बातें...
पढ़ें सिंगापुर में भारतीय समुदाय से क्या बोले पीएम मोदी, 10 खास बातें...
- हिंदुस्तानी जहां भी गया, उसने वहां के जीवन के साथ अपने आचरण के द्वारा, अपने व्यवहार के द्वारा उस समाज में ऐसे घुलमिल गया, कि हर किसी को वह अपना लगने लगा।
- जब सिंगापुर को याद करते हैं, तब एक विश्वास पैदा होता है। अगर कुछ करने का माद्दा है तो होकर रहता है।
- अगर सपने हैं और सपनों के लिए समर्पण है, तो सिद्धि आपके चरण चूमने के लिए तैयार रहती है।
- प्रसिद्धि और सिद्धि में बहुत बड़ फर्क होता है। कुछ भी करने से प्रसिद्धि तो मिल जाती है, लेकिन सिद्धि के लिए तपस्या ही एक मात्र रास्ता है।
- सिंगापुर ने दिखाया है कि 50 सालों में एक ही पीढ़ी के सामने एक देश कहां से कहां पहुंच सकता है।
- भारत विशाल देश है, सवा सौ करोड़ लोगों का देश है, लेकिन फिर भी हमें सिंगापुर से बहुत कुछ सीखना है।
- सिंगापुर ने सफाई के मामले में बहुत कुछ कर दिखाया, हम नहीं कर सकते क्या। गांधीजी ने कहा था कि हमें आजादी और सफाई में से पहले सफाई चाहिए।
- कोई देश न सरकारों से बनते हैं, न सरकारों से बढ़ते हैं। देश बनते हैं जन-जन की इच्छाशक्ति से, जन-जन की तपस्या से, जन-जन के त्याग से।
- हमने कहा था, न आंख झुकाकर बात करेंगे, न आंख दिखाकर बात करेंगे, हम दुनिया से आंख मिलाकर बात करेंगे। आज 18 महीने के बाद मेरे प्यारे देशवासियों, हमने जो वादा किया था वो निभाया है। आज हिंदुस्तान न आंख झुकाकर बात करता है, न दिखाकर बात करता है। दुनिया से आंख मिलाकर बात करता है।
- अब दुनिया को भारत केवल एक बड़ा बाजार नजर नहीं आता, उनको लगता है कि भारत से साझेदारी कर ली जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं