विज्ञापन

नॉर्वे में 'आदमखोर' बन गया सुनहरा बाज, आसमान से झपट्टा मार 4 को किया घायल, जानिए क्या हुआ

गोल्डन ईगल (Golden Eagle Attack) नॉर्वे में बहुत ही आम है. यह  स्कैंडिनेवियाई देश का दूसरा सबसे बड़ा शिकार करने वाला पक्षी है.इसके पंख करीब 2 मीटर तक फैले होते हैं. यह आमतौर पर छोटे जानवरों जैसे लोमड़ियों और भेड़ों को खाता है. 

नॉर्वे में 'आदमखोर' बन गया सुनहरा बाज, आसमान से झपट्टा मार 4 को किया घायल, जानिए क्या हुआ
नॉर्वे में गोल्डन ईगल ने चार लोगों को बुरी तरह किया घायल. (AI फोटो)

नॉर्वे में एक गोल्डन ईगल इस कदर आदमखोर (Norway Eagle Attack) हो गया कि उसने एक 20 महीने के बच्चे समेत चार लोगों को बुरी तरह से चोटिल कर दिया. वाज का खौफ इस कदर फैल गया कि उसको मार दिया गया. ईगल ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसको टांकेलगाने पड़ गए. एक हफ्ते में किसी इंसान पर पक्षी का यह चौथा हमला था, जिससे वहां पर लोग डरे हुए थे. सवाल यह है कि पक्षी के इस तरह के व्यवहार के पीछे की वजह क्या है.

इस पर ऑर्निथोलॉजिस्ट या फिर पक्षियों के व्यवहार को समझने वाले मानते हैं कि यह व्यवहार संबंधी विकार की वजह से हुआ. उसने बच्चे को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसे टांके लगाने पड़े. ईगल के व्यवहार को समझने वाले अल्व ओटार फोकस्टेड ने सोमवार को एपी को बताया कि गोल्डन ईगल को "संभवतः व्यवहार संबंधी विकार था, जिसकी वजह से उसने आक्रामक होकर हमले किए.उन्होंने कहा कि ईगल का यह व्यवहार बिल्कुल भी सामान्य नहीं था. 

20 महीने की बच्ची को किया घायल

बता दें कि शनिवार को ओर्कलैंड में खेद के बाहर खेल रही 20 महीने की बच्ची पर एक ईगल ने अचानक हमला कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. जैसे ही बच्ची की मां की नजर चील पर पड़ी वह अपने एक पडो़सी के साथ उससे लड़ने के लिए दौड़ पड़ी इतने में तो चील ने बच्ची पर करीब तीन बार हमला कर दिया. जिसके बाद उसको मार दिया गया. 

AI फोटो.

AI फोटो.

एक्सपर्ट फोकस्टेड ने बताया कि ईगल के पंखों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि दो गोल्डन ईगल का व्यवहार एक जैसा नहीं होता. बता दें कि गोल्डर ईगल नॉर्वे में बहुत ही आम है. यह  स्कैंडिनेवियाई देश का दूसरा सबसे बड़ा शिकार करने वाला पक्षी है.इसके पंख करीब 2 मीटर तक फैले होते हैं. यह आमतौर पर छोटे जानवरों जैसे लोमड़ियों और भेड़ों को खाता है. 

 ईगल ने पहले घूरा, फिर किया हमला

गोल्डन ईगल ने हाल ही में  31 साल के फ्रांसिस एरी स्टूर पर भी हमला किया था. उनका कहना है कि  शुरू में उनको लगा जैसे किसी इंसान ने उन पर हमला किया है. लेकिन फिर अचानक उनकी नजर ईगल पर पड़ गई. स्टूर ने कहा कि हम  एक मिनट तक एक-दूसरे को घूरते रहे. इस बीच मैं यह सोचने की कोशिश कर रहा था कि आखिर ईगल के दिमाग में क्या चल रहा है. पक्षी ने करीब 10-15 मिनट तक उसके चेहरे और हाथों को खरोंचा और अपने पंजे से हमला किया और वहां से उड़ गया. 

व्यवहार संबंधी विकार क्या है?

यह एक तरह का मनोवैज्ञानिक रोग है, जो कि इंसान या पक्षी किसी में भी हो सकता है. इसमें व्यवहार संबंधी इस तरह के पैटर्न होते हैं, जो नुकसानदेह है. इस रोग से ग्रसित इंसान या जानवर दूसरों को नुकसान पहुंचता है. उसका व्यवहार गुस्से से भरा रहता है.ईगल के साथ ही कुछ वैसा ही रहा होगा. मानसिक रोग की वजह से उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया और उनको बेवजह बुरी तरह से घायल कर दिया.  उसके इस आक्रामक व्यवहार को देखते हुए उसको मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com