विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2017

पश्चिम जर्मनी में चाकू मारने की घटना में एक की मौत, हमलावर फरार : पुलिस

पुलिस ने आज बताया कि हमलावर अभी फरार है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जानलेवा अपराध हुआ है. एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य शख्स अस्पताल में है.’’ 

पश्चिम जर्मनी में चाकू मारने की घटना में एक की मौत, हमलावर फरार : पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो
बर्लिन: जर्मनी के पश्चिमी शहर वुप्पेरताल में चाकू मारने की घटना में एक शख्स मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज बताया कि हमलावर अभी फरार है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जानलेवा अपराध हुआ है. एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य शख्स अस्पताल में है.’’ 

पुलिस एक या अधिक हमलावरों की तलाश कर रही है, लेकिन हमले के हालात के बारे में तत्काल अधिक जानकारी नहीं दे सकती. शहर के एल्बरफेल्ड इलाके में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास घटना घटी. कल ही स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों में 14 लोग मारे गए. उधर फिनलैंड के शहर तुर्कू में भी चाकू मारने की घटनाओं में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: