रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने दस दिनों तक रहस्यमयी ढंग से गायब रहने को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज किया है। दरअसल पुतिन पिछले 10 दिन से गायब रहने के बाद आज लोगों के सामने आए। इस दौरान उनकी सेहत और ठौर-ठिकाने को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म था।
किरगिज राष्ट्रपति अलमाज़बेक अतंबायेव से सेंट पीटर्सबर्ग के नजदीक कॉन्सटैन्टिनोव पैलेस में सोमवार को मुलाकात के दौरान पुतिन ने कहा, 'अगर ऐसी अफवाहें ना हों तो हम बोर हो जाते।'
वहीं अतंबायेव ने कहा कि उनके रूसी मेज़बान ने बैठक से पहले उन्हें महल की सैर भी कराई। अंतंबायेव का यह बयान पुतिन की खराब सेहत को लेकर चल रही चर्चा को खत्म की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब पुतिन के गायब होने का सवाल तब खड़ा हुआ, जब पुतिन ने अचानक से कजाखस्तान की यात्रा रद्द कर दी और एक अन्य देश के प्रतिनिधियों के साथ किसी संधि को लेकर होने वाली मीटिंग भी टाल दी। असामान्य बात यह रही कि वह रूस की आंतरिक खुफिया सेवा (एफएसबी) के टॉप अफसरों की सालाना बैठक से भी गायब रहे।
इससे पहले पुतिन साल 2000 में कर्स्क पनडुब्बी के डूबने के बाद कुछ दिनों के लिए लापता हो गए थे। इसके ठीक 2 साल बाद जब आतंकियों ने मॉस्को में एक थिएटर पर कब्जा कर लिया था, तब भी वह जनता के सामने नहीं आए थे। इन दोनों घटनाओं से उनकी नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठे थे, मगर इसके बाद वह हर मौके पर जनता के सामने रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं