विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

अल कायदा के हर आतंकी को मार गिराएंगे : अमेरिका

वाशिंगटन: अरब प्रायद्वीप में एक अमेरिकी यात्री विमान को विस्फोट से उड़ाए जाने की अल कायदा आतंकियों की कोशिश को नाकाम करने के बाद अमेरिका ने संकल्प लिया है कि चाहे वे (आतंकी) कहीं भी हों या कहीं भी छिपने की कोशिश करें उन्हें निशाना बनाया जाएगा।

अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जैसा कि मैं बार-बार कह चुका हूं कि हम अल कायदा आतंकियों का पीछा करेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों या कहीं भी छिपने की कोशिश करें। इनमें से एक स्थान जहां वे स्पष्ट तौर पर स्थित हैं, यमन है। उन्होंने हाल में यमन में बैठे आतंकियों की ओर से मिली चुनौतियों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि सेना और खुफिया समुदाय दोनों ने अल कायदा का पीछा किया है और यह जारी रखा जाएगा।

पेनेटा ने कहा, हाल में सभी अमेरिकियों को चिंतित करने वाला खतरा यमन में बैठे आतंकियों की ओर से आया है, इसीलिए हम उनका पीछा करना जारी रखेंगे, जो हमारे देश और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा करेंगे।

उन्होंने कहा, हमने वहां अभियान चलाए हैं। हमारे द्वारा वहां चलाए गए अभियानों में यमनी लोगों का बहुत सहयोग रहा है। हम अमेरिका को चुनौती देने वाले दुश्मनों का पीछा करने के लिए उनके (यमनियों) साथ काम करना जारी रखेंगे। पेनेटा ने गुरुवार को हालांकि इस संभावना से इनकार किया कि अमेरिका के जमीनी बल अल कायदा का पीछा करने के लिए यमन जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल कायदा, यमन, अमेरिका, Al Quada, Yemen, America