विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के मामले की जांच में पूर्ण सहयोग किया : पाकिस्तान

पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के मामले की जांच में पूर्ण सहयोग किया : पाकिस्तान
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के मामले की जांच में पाकिस्तान ने भारत को पूरा सहयोग दिया है। यह बात गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कही। जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के मामले में भारत को पूरी तरह से सहयोग दिया है।

2 जनवरी को सशस्त्र आतंकवादियों ने वायु सेना के पश्चिमी कमांड के पठानकोट हवाई अड्डे पर हमला किया था। इसमें सुरक्षा बल के सात जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। दोनों ओर से गोलीबारी 5 जनवरी तक चलती रही। सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com