कॉमेडियन, ट्रेवर नोआह (Trevor Noah ) ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने बार-बार पूछे जाने वाला सवाल पूछा कि क्या मजाक उड़ाए जाने के बाद "ठीक" होंगे? आगे उन्होंने पूछा. "मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया और मैं ठीक रहूंगा. मैं ठीक रहूंगा ना?" बाइडेन का जवाब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) पर एक वार था. बाइडेन ने जवाब में कहा, नोआह राष्ट्रपति का मजाक उड़ा सकता है. यह मास्को नहीं है, जो और आप जेल नहीं जाएंगे."
राष्ट्रपति भवन में कॉरेस्पॉन्डेंट एसोसिएशन डिनर में, नोआह ने अमेरिकी लोकतंत्र की तारीफ की जबकि यूक्रेन में रूस के हमले की आलोचना की.
I've always respected @Trevornoah so much but this closing speech from the White House correspondents' dinner is particularly spectacular. pic.twitter.com/k8GmBOAoYB
— Mike Birbiglia (@birbigs) May 1, 2022
नोआह ने कहा, " आपमें से हर कोई लोकतंत्र का संरक्षक है. अगर आपको कभी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में शक होना शुरू हो तो आपको दूर देखने की ज़रूरत नहीं है. देखिए यूक्रेन में क्या हो रहा है. वहां क्या हो रहा है, इसे दिखाने के लिए पत्रकार खतरा मोल ले रहे हैं और अपनी जान दे रहे हैं."
अमेरिका में आपको सच जानने का अधिकार है और सच बोलने का अधिकार है, भले ही यह लोगों को असहज क्यों ना करे. भले ही यह आपके दर्शकों और पाठकों को असहज क्यों ना करे. क्या आप समझ रहे हैं, यह कितना बेहतरीन है?
बाइडेन ने अपने जवाब में पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी को जेल में डाले जाने का ज़िक्र किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, " ट्रेवर, सबसे अच्छी बात ये है: अब आपको अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का मौका मिलेगा और और आप मास्को की तरह, जेल भी नहीं जाओगे."
नोआह ने बाद में ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को टैग किया: क्या रात थी! WHCA का धन्यवाद जो मुझे आमंत्रित किया और मुझे अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का सम्मान दिया."
रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था और अब भी युद्ध चल रहा है. पुतिन ने यूक्रेन में अपनी भूमिका के बारे में बोलने पर मीडिया का गला पकड़ रखा है, जिसकी दुनिया भर में आलोचना की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं