विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

भारत के विरोध के बावजूद आज पीओके के गिलगिट-बाल्टीस्तान में मतदान

भारत के विरोध के बावजूद आज पीओके के गिलगिट-बाल्टीस्तान में मतदान
प्रतिकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित गिलगिट-बाल्टीस्तान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। चुनाव में विधानसभा के 24 सदस्यों के निर्वाचन के लिए करीब 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

'डॉन' समाचार पत्र की वेबसाइट के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबंध कर लिए गए हैं।

पाकिस्तानी सेना की आठ टुकड़ी इलाके में तैनात की गई है।

गिलगिट-बाल्टीस्तान के सात जिले में 1,143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सेना की निगरानी में मतपत्र मतदान केंद्रों में भेज दिए गए हैं।

मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। विधानसभा चुनाव में कुल 272 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इधर, भारत का हालांकि, कहना है कि यह चुनाव क्षेत्र पर  अवैध तथा बलपूर्वक बनाए गए कब्जे को पाकिस्तान द्वारा छद्म आवरण से छिपाने की कोशिश है और यह इसके लोगों को राजनीतिक अधिकार से वंचित रख रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, गिलगिट, पीओके, गिलगिट में वोटिंग, Pakistan, Voting In POK, Voting In Gilgit-Baltistan