सोशल मीडिया (Social Media) पर एक व्हेल मछली (huge whale) के एक नाव पर कूद जाने की वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रही है. यह डरावनी घटना मैक्सिको (Mexico) की है. यहां एक बड़ी हंपबैक व्हेल मछली (humpback whale) ने मैक्सिको की एक पर्यटक नौका को कुचल दिया. इस घटना में चार नौका सवार पर्यटक (Tourist) घायल हुए हैं. यह खौफनाक लम्हा कैमरे में कैद हुआ और इसे पहले ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया. इसमें दिखता है कि एक बड़ी व्हेल मछली नाव के पास आती है, हवा में छलांग लगाती ह और नाव पर कूद जाती है. यह घटना कैलीफोर्निया की खाड़ी में टोपोलोंबाम्पो बे ऑफ अहोम (Topolobampo bay of Ahome) की है.
Muy bonito y todo pero también muy peligro... #Ballena #Topolobampo pic.twitter.com/tmSKQxiNPv
— ???? Karem ???? (@BrujitaMerak_) May 15, 2022
इस वीडियो क्लिप में इस बड़े स्तनपाई प्राणी को हवा मे उछल कर अपनी एक्रोबैटिक छलांग लगाते देखा जा सकता है, हालांकि पानी में वापस जाने की बजाए, छोटी नाव के पीछे के हिस्से पर जा गिरी. इस वजब से नाव लगभग पलट गई लेकिन वह तैरती रही.
news.com.au के मुताबिक, इस नाव में सफर कर रहे दो पुरुष और दो महिला पर्यटक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक महिला का पैर टूट गया जबकि एक आदमी की पसलियां टूट गईं और सिर में चोट आई.
इस वीडियो को BrujitaMerak ने पोस्ट किया. उसने इस घटना के बाद नाव की तस्वीर भी साझा की. इस तस्वीर में दिखता है कि नाव की छत पूरी तरह टूट गई है और रेलिंग का भी कचूमर निकल गया है.
Demasiado...
— ???? Karem ???? (@BrujitaMerak_) May 16, 2022
Así quedó la lancha. pic.twitter.com/2hGvtMqh8s
अधिकारियों ने इस घटना के लिए बोट ऑपरेटर को दोष दिया है क्योंकि वो व्हेल के बहुत पास नाव को लेकर दए. अहोम में सिविल प्रोटेक्शन कॉर्डिनटर ओमर मेंदोज़ा सिल्वा का मानना है कि व्हेल मछली को नाव को करीब आने से खतरा लगा और इसी वजह से वह कूदी. इसके बाद नाव के कैप्टनों को आदेश दिया गया है कि वो व्हेल मछली से उचित दूरी बना कर रखें.
हंपबैक व्हेल मछली का वजन 55,000 पाउंड से 66,000 पाउंड के बीच होता है. Topolobampo bay व्हेल मछलियों को देखने का लोकप्रिय स्थान है. खासकर साल के इस मौसम में पैसेफिक ग्रे हंपबैक व्हेल यहां ब्रीड करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं