सोशल मीडिया पर एक बेहद ही शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ''आग का झरना'' (Firefall), चट्टान के किनारे से नीचे की ओर बहते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को रविवार को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसे केवल 2 दिन में ही 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यह सच में है? लोगों का कहना है कि क्या सही में कोई ''आग का झरना'' (Firefall) है? इसका जवाब ना है. इस क्लिप में केवल एक सामान्य पानी का झरना नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: कभी देखा है पानी से भरा बवंडर! VIDEO में देखिए कैसे नीचे से ऊपर दौड़ रहा है पानी
दरअसल, यह वीडियो योजमाइट नेशनल पार्क (Yosemite National Park) कैलिफोर्निया में स्थित एक वॉटरफॉल का है. इसे हॉर्सटेल फॉल (Horsetail Waterfall) कहा जाता है. कैलीफॉर्निया में स्थित यह झरना हर साल फरवरी में केवल 2 हफ्तों के लिए नारंगी और लाल रंग का नजर आता है. एबीसी न्यूज के मुताबिक, ऐसा तभी होता है जब सूरज की किरणें सही कोण बनाते हुए पानी के झरने पर पड़ती हैं. इस वजह से इस झरने को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ज्वालामुखी में से आग निकल रही हो.
“Firefall” at Horsetail Fall in Yosemite National Park, California, looks like a scene from a fantasy movie. But, it is an ordinary waterfall, which is illuminated by the sunset, that gives it a fiery glow. pic.twitter.com/kP2aFmM6Cg
— Domenico Calia (@CaliaDomenico) January 19, 2020
सोशल मीडिया पर ''आग के झरने'' का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 3.8 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं हजारों लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं.
Incredible!
— Nick Stuart (@NickStu9) January 20, 2020
Yosemite seems like the most magical place.
— GreatAuntXenomorph (@AuntXenomorph) January 19, 2020
Nature is just amazing... Fantastic. Incredible. just. Wow! https://t.co/34lnesLMG1
— Trevor (@tmount) January 20, 2020
फरवरी में यह ''फायरफॉल' केवल 2 हफ्तों के लिए ही नारंगी और लाल रंग का नजर आता है. साथ ही ऐसा केवल कुछ मिनटों के लिए होता है. यूएस नेशनल पार्क सर्विस के अनुसार ऐसा तभी संभव हो पाता है जब शाम के वक्त आसमान बिलकुल साफ हो. यहां तक कि हल्की सी धुंध भी इस प्रभाव को खत्म कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं