इजरायली मिलिट्री ने एक नया फुटेज शेयर किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि ये हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार का बंकर था, जिस पर उन्होंने गाजा में चल रहे संघर्ष के पहले चरण के दौरान कब्जा किया था. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले के पीछे के मास्टरमाइंड माने जाने वाले याह्या ने वॉर से भागने की पूरी तैयारी की हुई थी और इस वजह से वो खान यूनुस के तबाह शहर के नीचे एक बंकर में नकदी, कोलोन और व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं के भंडार के साथ छिपे हुए थे.
इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो फुटेज शेयर किया है जिसमें सिनवार के बंकर की सभी डिटेल्स को दिखाया गया है. वीडियो में अच्छे से बना हुआ बंकर, मोर्डन शॉवर, कई सारे बाथरूम और पूरी तरह से फंक्शनल किचन और राशन देखा जा सकता है, जिस पर यूनाइटिड नेशन फिलिस्तीनी रेफ्यूजी एजेंसी का लोगो था.
The IDF has released footage showing their entry into Sinwar's bunker, where UNWRA bags and millions of shekels were found.
— David Saranga (@DavidSaranga) October 20, 2024
Sinwar and other Hamas leaders have been siphoning billions from the people of Gaza, allegedly with @UNWRA's involvement.
pic.twitter.com/ZRcr5UWKmF
61 वर्षीय सिनवार गाजा में युद्ध की स्थिति उत्पन्न होने के बाद से ही अपने गार्ड्स और करीबियों के साथ इस बंकर में शरण लिए हुए थे. फुटेज में UNRWA द्वारा सप्लाई किया गया राशन भी दिखाया गया है जिससे इजरायल के लंबे समय से चले आ रहे आरोप को बल मिलता है कि हमास अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से भोजन चुराता है, जिससे गाजा में पहले से ही गंभीर मानवीय संकट और भी गहरा जाता है.
बंकर में कोलोन की कई बोतलें, हाइजीन सप्लाईज और यहां तक कि एक पर्सनल शॉवर भी था. बंकर का दौरा रहा रहे एक आईडीएफ सैनिक के मुताबिक सिनवार के निजी क्वार्टर में लाखों इजरायली शेकेल से भरी एक बड़ी तिजोरी शामिल थी.
बंकर के दरवाजे के पास सैनिकों को हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों से भरे लॉकर मिले. आइडीएफ सिनवार को पकड़ पाती, उससे पहले ही वह बंकर से भाग गया था. रिपोर्ट का दावा है कि सिनवार पहले खान युनूस के नीचे इस बंकर में रह रहा था लेकिन जैसे ही इजरायली मिलिट्री उसतक पहुंचने वाली थी वैसे ही वह वहां से राफा की ओर भाग गया था. आईडीएफ ने शुरू में यह माना कि उनका सामना एक अन्य हमास लड़ाके से हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने सिनवार को हताहतों में से एक के रूप में पहचान की. इजरायली ओटोप्सी के मुताबिक सिनवार की मौत सिर पर गोली लगने के कारण हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं