विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

अमेरिका में भी महिला प्रोफेसर भेदभाव की शिकार, विद्यार्थियों की नजरों में पुरुष ‘जीनियस’

अमेरिका में भी महिला प्रोफेसर भेदभाव की शिकार, विद्यार्थियों की नजरों में पुरुष ‘जीनियस’
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका में हुए एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पुरुष प्रोफेसरों के लिए विद्यार्थी अक्सर ‘ब्रिलियंट’ और ‘जीनियस’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं वहीं शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं और अफ्रीकी-अमेरिकियों को उतना महत्व नहीं दिया जाता।

एक करोड़ से अधिक लोगों की राय का विश्लेषण
अनुसंधानकर्ताओं ने ‘रेटमाईप्रोफेसर्स डॉट कॉम’ पर 1.4 करोड़ से अधिक लोगों की राय का विश्लेषण किया जहां छात्र अपने प्रोफेसरों के बारे में गुमनाम तरीके से विचार व्यक्त करते हैं। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के डेनियल स्टोरेज ने कहा, ‘‘हमने जिस क्षेत्र का भी अध्ययन किया उसमें पुरुष प्रोफेसरों को अक्सर महिला प्रोफेसरों से अधिक ‘ब्रिलियंट’ और ‘जीनियस’ कहा जाता है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, महिला प्राध्यापक, कमतर आकलन, विद्यार्थियों की राय, अध्ययन, America, Female Professors, Discrimination, Students View, Study
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com