विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2013

स्नोडेन को शरण देने को वेनेजुएला, निकारागुआ तैयार

स्नोडेन को शरण देने को वेनेजुएला, निकारागुआ तैयार
मनागुआ (निकारागुआ) / काराकास: वेनेजुएला और निकारागुआ ने अमेरिका की खुफिया गतिविधियों को उजागर करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को मानवीय आधार पर शरण देने का प्रस्ताव दिया है।

निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा ने मास्को हवाई अड्डे के पारगमन क्षेत्र में अटके पड़े अमेरिकी खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के लिए उम्मीद की किरण जगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार स्नोडेन को शरण देने के लिए तैयार है।

इस वाम नेता ने कहा कि मास्को स्थित निकारागुआ के दूतावास को शरण आवेदन प्राप्त हुआ है। ओर्टेगा ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा, हम शरण के अधिकार का सम्मान करते हैं और यह साफ है कि अगर हालात इजाजत देते हैं, तो हम खुशी-खुशी स्नोडेन का स्वागत करेंगे और निकारागुआ में उनको शरण देंगे।

गौरतलब है कि अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम की जानकारी उजागर करने के बाद अमेरिकी न्याय व्यवस्था से बचने के लिए मास्को हवाई अड्डे पर रुके हुए स्नोडेन ने शरण के लिए 27 देशों को आवेदन भेजा था। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरा ने भी स्नोडेन को मानवीय आधार पर शरण देने का प्रस्ताव दिया है। मदुरो ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को कहा, वेनेजुएला का प्रमुख होने के नाते मैंने युवक स्नोडेन को मानवता के आधार पर शरण देने और विश्व में सबसे शक्तिशाली साम्राज्य के उत्पीड़न से इस युवक की रक्षा करने का निर्णय लिया है।

स्नोडेन 23 जून से मास्को के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैं। स्नोडेन ने 27 देशों से शरण देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन ब्राजील और भारत समेत कई यूरोपीय देशों ने उनके इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, अमेरिकी खुफिया गतिविधि, अमेरिका, राजनीतिक शरण, वेनेजुएला, निकारागुआ, Edward Snowden, Nicaragua, NSA, USA, Venezuela, Asylum
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com