विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2017

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पहली बार लगाई गई गर्भनिरोधक दवा देने वाली वेंडिंग मशीन

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पहली बार लगाई गई गर्भनिरोधक दवा देने वाली वेंडिंग मशीन
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में गर्भनिरोधक दवा देने वाली वेंडिंग मशीन लगाई गई है (प्रतीकात्मक चित्र)
लॉस एंजिलिस: अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पहली बार एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिससे गर्भनिरोधक दवा निकलेगी. इस मशीन का विकास भारतीय मूल के एक छात्र ने किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस के एक स्टडी रूम में अप्रैल की शुरुआत में ‘वेलनेस टू गो’ मशीन लगाई गई. मशीन के निर्माण में दो साल लगे. इसमें गर्भनिरोधक दवा के अलावा प्रेगनेंसी टेस्ट किट, कंडोम जैसी दूसरी चीजें भी मिलेंगी.

संस्थान के पूर्व छात्र प्रतीक सिंह ने बताया, 'लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और इनसे जो नकारात्मकता सामने आई, उसने एक तरीके से मुझे और प्रेरित किया.' वेंडिंग मशीन की तारीफ और आलोचना दोनों हो रही है.

जहां कुछ छात्रों का कहना है कि इससे असुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इससे गर्भनिरोधक दवा हासिल करना दवा की दुकान से कंडोम खरीदने से ज्यादा सुविधाजनक एवं सस्ता होगा, वहीं अन्य का कहना है कि यह महिलाओं के लिए एक अच्छी बात है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com