
कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है. इस बीच चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर डच म्यूजियम (Dutch Museum) से पेंटर विन्सेंट वैन गो (Vincent Van Gogh) की पेंटिंग चोरी कर ली. डचन्यूज के अनुसार, संग्रहालय ने इस बात की जानकारी दी. डच संग्रहालय की तरफ से कहा गया कि विन्सेंट वैन गो की पेटिंग रात में चोरी की गई.
एम्सटर्डम के पूर्वी क्षेत्र में स्थित सिंगर लॉरेन म्यूजियम ने बताया, 'सोमवार को अहले सुबह पेटिंग की चोरी कर ली गई. पुलिस और डच संग्रहालय की तरफ से बताया गया कि कोरोनावायरस के बढ़ रहे फैलाव को देखते हुए म्यूजियम को बंद रखा गया है. सिंगर म्यूजियम की तरफ से कहा गया कि सुरक्षा इंतजाम में कोई चूक नहीं हुई है. लेकिन स्पष्ट रूप से ये हमारे लिए सीखने जैसा सबक है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कोई अन्य पेंटिंग या अन्य कलाकृतियां भी चोरी हुई हैं. संग्रहालय ने फिलहाल इसका कोई विवरण जारी नहीं किया है. बंद होने से पहले इस संग्रहालय ने 'मिरर ऑफ द सोल' नामक प्रदर्शनी की मेजबानी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं