विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अमेरिकी वायुसेना की घोषणा, युद्ध अभियानों के लिए तैयार है एफ-35 लड़ाकू विमान

अमेरिकी वायुसेना की घोषणा, युद्ध अभियानों के लिए तैयार है एफ-35 लड़ाकू विमान
वाशिंगटन: अमेरिकी वायुसेना ने घोषणा की है कि पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान एफ-35ए लाइटनिंग 2 युद्धक अभियानों के लिए तैयार है. भारी देरी और बढ़ती लागत के बाद इस अत्याधुनिक विमान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने इस घोषणा पर वायुसेना को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस विमान के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और वायुक्षेत्र में इस उत्कृष्टता का लाभ अमेरिका को आने वाले वर्षों में भी मिलेगा.

एश्टन कार्टर ने कहा, "मैं जानता हूं कि इसके युद्धक अभियानों के लिए तैयार होने की घोषणा के बाद भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर अभी बहुत काम किया जाना बाकी है, लेकिन वायुसेना, एयर कॉम्बैट कमांड और हिल एयरफोर्स बेस के पुरुष एवं महिला कर्मियों को एफ-35ए के लिए उठाए गए इस बड़े कदम पर गर्व होना चाहिए..."

एयर कॉम्बैट कमांड के कमांडर जनरल हॉक कार्लाइल ने कहा, "एफ-35ए हमारे बेड़े का सबसे महत्वपूर्ण विमान होगा, क्योंकि यह वहां जा सकता है, जहां हमारे पुराने विमान नहीं जा सकते... यह आधुनिक युद्धक्षेत्र में हमारे कमांडरों को ज़रूरी सामर्थ्य उपलब्ध करवा सकता है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com