विज्ञापन

अमेरिका यमन पर हमला कब-कहां करेगा? रक्षा प्रमुख ने परिवार के साथ भी शेयर की थी जानकारी

15 मार्च को यमन पर हुए इस अमेरिकी सैन्य हमले को शुरू करने से पहले, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक प्राइवेट ग्रूप चैट में हमलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की थी. इस ग्रूप में उनकी पत्नी, भाई और पर्सनल वकील शामिल थे.

अमेरिका यमन पर हमला कब-कहां करेगा? रक्षा प्रमुख ने परिवार के साथ भी शेयर की थी जानकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ

अमेरिका में कब क्या होगा, कम-से-कम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह बता पाना मुश्किल है. इससे पहले जब यह जानकारी सामने आई थी कि ट्रंप के प्रशासन ने यमन में हूती उग्रवादियों पर हमला करने से पहले ही उसकी प्लानिंग की जानकारी एक पत्रकार के साथ शेयर कर दी थी, तो खूब बवाल मचा था. अब फजीहत कम होने की जगह बढ़ गई है. नई खबर यह है कि 15 मार्च को यमन पर हुए इस अमेरिकी सैन्य हमले को शुरू करने से पहले, अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक प्राइवेट ग्रूप चैट (सिग्नल ऐप पर) में भी हमलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की थी. इस ग्रूप में उनकी पत्नी, भाई और पर्सनल वकील शामिल थे. यह रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार, 20 अप्रैल को प्रकाशित की है.

इस रिपोर्ट ने इस बात पर दोबारा सवाल उठाया है कि ट्रंप सरकार के अधिकारी इस तरह की अत्यधिक संवेदनशील सुरक्षा जानकारी शेयर करने के लिए एक अनक्लासिफाइड मैसेजिंग सिस्टम पर निर्भर हैं. सिग्नल ऐप व्हाट्सऐप की तरह ही है. 

एक सिग्नल ग्रूप चैट अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बनाया था. इस ग्रूप में में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने ट्रंप प्रशासन के अन्य अधिकारियों को हमले की योजना के महत्वपूर्ण डिटेल्स दिए थे. इस ग्रूप में क्या बातचीत हुई थी, इसे पिछले महीने अटलांटिक के पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग ने सार्वजनिक किया गया था, जिन्हें गलती से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी सीनियर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों वाले इस ग्रूप में जोड़ा गया था.

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि पीट हेगसेथ ने कथित तौर पर हमले के वही डिटेल्स किए थे जो पिछले महीने द अटलांटिक पत्रिका ने सामने लाए थे. टाइम्स ने चैट ग्रूप से परिचित चार स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि दूसरी चैट में एफ/ए-18 हॉर्नेट्स जेट कब उड़ान भरेगी, इसकी जानकारी शामिल थी. इसी जेट ने यमन में हौथी विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया था.

एक ग्रूप तो वह था जिसमें द अटलांटिक के पत्रकार को गलती से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने जोड़ लिया था. जबकि अभी जिस प्राइवेट चैट ग्रूप की जानकारी सामने आई है, उसे जनवरी में हेगसेथ ने खुद बनाया था. इसमें कथित तौर पर उनकी पत्नी और उनके व्यक्तिगत और पेशेवर इनर सर्कल के लगभग एक दर्जन अन्य लोग शामिल थे. NYT रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह का नाम "डिफेंस | टीम हडल" था और यह उनके सरकारी फोन के बजाय उनके प्राइवेट फोन के माध्यम से ऑपरेट होता था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका अगला हमला कहां करेगा? ट्रंप सरकार की बड़ी चूक, पत्रकार को ही चैट में किया लीक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: