विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2013

दूतावासों की जासूसी के लिए माफी मांगने से अमेरिका ने किया इनकार

दूतावासों की जासूसी के लिए माफी मांगने से अमेरिका ने किया इनकार
वाशिंगटन: भारत समेत विभिन्न देशों के दूतावासों की जासूसी करने को लेकर अपने सहयोगियों और साझीदारों की आलोचना का सामना कर रहे अमेरिका ने इस संबंध में माफी मांगने से इनकार करते हुए दलील दी है कि वह उसी तरह विदेशी खुफिया जानकारी एकत्र करता है जैसे कि सभी अन्य देश करते हैं।

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, हम कथित खुफिया गतिविधियों के बारे में सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी नहीं करेंगे। जहां तक नीति की बात है, हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका उसी तरह खुफिया जानकारी एकत्र करता है, जिस तरह सभी देश करते हैं। उन्होंने कहा, हमारे कई देशों के साथ मजबूत संबंध हैं। हम इस बात पर चर्चा राजनयिक माध्यम से जारी रखेंगे। इस बीच वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

वेंट्रेल ने भी इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या उसे अन्य देशों से कोई शिकायत मिली है।

उन्होंने कहा,  मैं राजनयिक स्तर पर हुई वार्ता की चर्चा नहीं करना चाहता। हम इस बारे में संबंधित देशों से प्रत्यक्ष और निजीतौर पर बात करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, यूरोपीय संघ, अमेरिका, एनएसए, अमेरिका ने करवाई जासूसी, Edward Snowden, Embassies European Union, US, NSA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com