विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

अमेरिका ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बैठक का स्वागत किया

अमेरिका ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बैठक का स्वागत किया
उफा में नवाज शरीफ से मुलाकात करते पीएम मोदी
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच रूस में बैठक का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण एशिया के दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव किसी के हित में नहीं है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के बीच इस सम्मेलन से इतर आसन्न बैठक का स्वागत करते हैं। किर्बी से उफा में मोदी-शरीफ की बैठक के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा, हम ऐसे किसी कदम का स्वागत करते हैं, जो दोनों देश तनाव कम करने के लिए उठा सकते हैं। यह हमारा दीर्घकालीन रुख रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, हम यह देखना चाहते हैं कि तनाव कम हो और हम यह भी देखना चाहते हैं कि दोनों देश इन मुद्दों को द्विपक्षीय तरीके से सुलझा लें। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि तनाव का बढ़ना किसी के हित में नहीं है और तनाव बढ़ने से क्षेत्र में कई तरह से अस्थिरता बढ़ेगी।

एक सवाल के जवाब में किर्बी ने कहा कि दोनों नेता शांति चाहते हैं और निश्चित तौर पर अमेरिका भी यही चाहता है। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में काफी संख्या में बच्चे हैं और जिनके बारे में सभी लोग निश्चित तौर पर अच्छे भविष्य की कामना करते होंगे। प्रवक्ता ने कहा, मैं समझता हूं कि दोनों देशों के नेता इसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन मुद्दों को हम चाहते हैं कि वे द्विपक्षीय रूप से सुलझाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, भारत-पाक वार्ता, रूस, उफा, अमेरिका, PM Narendra Modi, Nawaz Sharif, Indo-Pak Talk, Russia, Ufa, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com