विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2013

ईरान के साथ सीधी बातचीत चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन: ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हसन रोहानी द्वारा दिए गए सकारात्मक संकेतों के बाद ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका उसके साथ सीधी बातचीत करना चाहता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉलस्ट्रीट जर्नल को बताया कि रोहानी द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत करने के संकेत दिए जाने के बाद अमेरिका सीधी बातचीत के लिए रोहानी को संदेश भेजने की तैयारी कर रहा है।

रोहानी ने जून में राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कराई थी। वह अगले माह वर्तमान राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जगह लेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चार अन्य स्थाई सदस्यों तथा जर्मनी के प्रतिनिधियों से ब्रसेल्स में मिलेंगे, और रोहानी व तेहरान के प्रति एक समन्वित दृष्टिकोण का खाका तैयार करेंगे।

ब्रसेल्स में प्रस्तावित बैठक में हिस्सा लेने वाले एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका सीधी बातचीत के लिए तैयार है और किसी भी तरह सीधी बातचीत को फिर से शुरू करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि ईरान ने संकेत दिया है कि नई सरकार अलग मार्ग पर चलेगी।

मध्यस्थों के माध्यम से रोहानी ने ओबामा प्रशासन को यह संकेत दिया है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम में अधिक पारदर्शिता लाना चाहते हैं।

समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर तक बातचीत करने का कार्यक्रम तय हो जाने की संभावना है।

अमेरिका और उसके सहयोगी देश ईरान के पवित्र शहर कोम में यूरेनियम संवर्धन इकाई बंद करवाना चाहते हैं।

हालांकि ईरान यह कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण शोध गतिविधियों और बिजली के मकसद के लिए है। पश्चिमी देशों को डर है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करना चाहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान का परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका, हसन रोहानी, Iran, US On Talk, Nuke Programee, Hasan Rohani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com