विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हिंदी का बोलबाला, कर सकेंगे हिंदी भाषा कोर्स

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हिंदी का बोलबाला, कर सकेंगे हिंदी भाषा कोर्स
Generic Image
वाशिंगटन: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्टाना अपने छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष से हिंदी भाषा सीखने का अवसर उपलब्ध कराएगी और इसके लिए भारत से फुलब्राइट अध्यापक इस विषय को पढ़ाएंगे।

वर्ष 2015-16 शैक्षणिक वर्ष से यूनिवर्सिटी के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई अध्ययन कार्यक्रम के तहत फुलब्राइट अध्यापक गौरव मिश्रा छात्रों को हिंदी भाषा पढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मिश्रा मध्य अगस्त में प्रारंभिक हिंदी को पढ़ाने के लिए यहां आएंगे।

यूएम लिबरल स्ट्डीज की प्रोफेसर रूथ वनीता ने कहा, ‘यह एक दुर्लभ सम्मान और बड़ी उपलब्धि है क्योंकि देश के केवल चार विश्वविद्यालयों में हिंदी अध्यापक नियुक्त किए गए हैं।’ विवि हिंदी भाषा को एक नियमित शैक्षणिक विषय बनाने का भी प्रयास करेगा। हिंदी भाषा पूरी तरह ध्वनियों पर आधारित भाषा है जिसका मतलब है कि यह ठीक उसी तरह लिखी जाती है जैसी बोली जाती है। प्रत्येक अक्षर की एक ध्वनि है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी यूनिवर्सिटी, हिंदी, हिंदी भाषा कोर्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्टाना, Hindi, US University, Hindi Language Course, The University Of Montana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com