विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2012

आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान संग काम करेगा अमेरिका

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान व पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद के खात्मे के लिए वह पाकिस्तान के साथ काम जारी रखेगा।

ग्रॉसमैन ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार व सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक कयानी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान व अमेरिका किस तरह से अपने साझा हितों की पहचान व उन्हें पूरा करने की दिशा में संयुक्त रूप से काम कर सकते हैं। यहां अमेरिकी दूतावास से जारी एक वक्तव्य में यह बात कही गई।

वक्तव्य में कहा गया, हमारे कई साझा हित हैं। इनमें आतंकवाद का खात्मा, स्थिर व सुरक्षित अफगानिस्तान का सहयोग, बाजार की पहुंच व आर्थिक अवसर बढ़ाना और नागरिक लोकतंत्र, सहिष्णुता, बहुलवाद और नागरिक समाज का सहयोग शामिल है।

ग्रॉसमैन ने अमेरिका-अफगानिस्तान-पाकिस्तान कोर ग्रुप के जरिये पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान की राजनीतिक प्रक्रिया में सहयोग दिए जाने के लिए उसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए पाकिस्तान व अमेरिका सीमा पर सहयोग जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Work With Pakistan, Pakistan And America, पाकिस्तान के साथ काम करेगा अमेरिका, पाकिस्तान और अमेरिका