विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

अमेरिका 10,000 सीरियाई शरणार्थियों को शरण देगा

अमेरिका 10,000 सीरियाई शरणार्थियों को शरण देगा
सीरियाई शरणार्थी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई शरणार्थियों की कोई खास मदद नहीं करने को लेकर हो रही सरकार की आलोचना के बीच अमेरिका में अगले साल कम से कम 10,000 शरणार्थियों को प्रवेश देने को कहा है।

प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने गुरुवार को कहा कि ओबामा ने कर्मियों से शरणार्थियों को प्रवेश देने की संख्या बढाने को कहा। कुल करीब 1800 शरणार्थियों को 30 सितंबर को समाप्त हो रहे इस वित्त वर्ष में प्रवेश दिए जाने की संभावना है।

अर्नेस्ट ने कहा, उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह अगले वित्त वर्ष में कम से कम 10,000 शरणार्थियों को स्वीकार करने की तैयारी करें। डूब कर मर रहे शरणार्थियों की तस्वीरों से विश्व भर में व्यथित मतदाताओं ने अपनी सरकारों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला है।

62,000 से अधिक अमेरिकियों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर करके ओबामा प्रशासन से 2016 तक कम से कम 65,000 सीरियाई के पुनर्वास में मदद करने का आह्वान किया है। अर्नेस्ट ने प्रशासन की प्रतिक्रिया का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका उन सभी 40 लाख सीरियाई को शरणस्थल मुहैया नहीं करा सकता, जो बर्बर गृह युद्ध के कारण बचकर आए हैं।

अमेरिका ने इस संकट के समाधान के लिए करीब चार अरब डॉलर की मानवीय मदद मुहैया कराई है। अमेरिका विश्व भर के 70,000 शरणार्थियों को प्रति वर्ष स्वीकार करता है लेकिन सीरियाई शरणार्थियों को शरण देने में विशेष रूप से उसकी प्रतिक्रिया धीमी रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, सीरिया, शरणार्थी संकट, बराक ओबामा, Syria, Refugee Crisis, USA, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com