विज्ञापन

अमेरिका में टिकटॉक को बचाने की हर तरकीब फेल? डेडलाइन खत्म होने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले साल देश में टिकटॉक पर बैन लगाने या अमेरिकी खरीददार के हाथों बेचने के लिए कानून पारित किया था जिसे दोनों पार्टियों ने समर्थन दिया था.

अमेरिका में टिकटॉक को बचाने की हर तरकीब फेल? डेडलाइन खत्म होने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी द्वारा खरीदना होगा अन्यथा उसे बैन किया जाएगा.
  • ट्रंप के अनुसार टिकटॉक के भविष्य का फैसला चीन की भूमिका पर निर्भर है और डेडलाइन 17 सितंबर को समाप्त हो रही है.
  • ट्रंप ने कहा कि वे टिकटॉक को बच्चों के लिए रखना चाहते हैं क्योंकि यह युवाओं में बहुत लोकप्रिय है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका में टिकटॉक बैन होगा या चलता रहेगा? सवाल बड़ा है लेकिन जवाब अभी भी अनिश्चित. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ साफ कह दिया है कि अगर अमेरिका के अंदर टिकटॉक का कंट्रोल किसी अमेरिकी कंपनी ने नहीं खरीदा तो इस ऐप को बैन कर दिया जाएगा. किसी डील के लिए ट्रंप ने जो डेडलाइन तय की थी वो बुधवार, 17 सितंबर को खत्म हो रही है और अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका के अंदर ऐप के भाग्य का फैसला करने में चीन ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ट्रंप ने वाशिंगटन लौटने से पहले न्यू जर्सी में मीडिया से कहा, "मैं (बैन) कर सकता हूं, शायद नहीं. हम अभी टिकटॉक पर बातचीत कर रहे हैं. हम इसे मरने दे सकते हैं, या हम कर सकते हैं, मुझे नहीं पता. यह चीन पर निर्भर करता है. यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता. मैं इसे (डील) बच्चों के लिए करना चाहूंगा. उन्हें यह पसंद है."

उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है, सेलफिश होकर कहूं तो, मैंने टिकटॉक के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे युवाओं का वोट मिला. मुझे ऐसे नंबर मिले जिनके करीब रिपब्लिकन पार्टी में कोई भी नहीं पहुंच पाया, कोई भी नहीं."

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप ने 17 सितंबर की डेडलाइन दे रखी है. उसके बाद अमेरिका में वो कानून लागू हो जाएगा जिसके अनुसार या तो टिकटॉक को उसके चीनी मालिक बाइटडांस से अलग करना होगा या फिर उसे अमेरिका में बैन का सामना करना होगा. या यह भी हो सकता है कि ट्रंप एक बार फिर डेडलाइन को आगे बढ़ा दें,.

दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही तीन बार कानून लागू करने में देरी कर चुके हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस ने पिछले साल देश में टिकटॉक पर बैन लगाने या अमेरिकी खरीददार के हाथों बेचने के लिए कानून पारित किया था जिसे दोनों पार्टियों ने समर्थन दिया था. अमेरिका का कहना है कि इस सोशल मीडिया ऐप के चीन के साथ संबंधों ने इसे अमेरिका के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बना दिया है.

यह भी पढ़ें: आप भी AI से बनवा रहें साड़ी-सूट वाली फोटो? पहले इसके रिस्क को जान लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com