विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2012

अफगान में 17 की हत्या करने वाले अमेरिकी सैनिक पर मामला होगा दर्ज

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी सैनिक सर्जेन्ट रोबर्ट बेल्स पर अफगानिस्तान में गोलीबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 17 नागरिकों की हत्या का मामला दर्ज होगा।
वाशिंगटन: अमेरिकी सैनिक सर्जेन्ट रोबर्ट बेल्स पर अफगानिस्तान में गोलीबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 17 नागरिकों की हत्या का मामला दर्ज होगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 38 वर्षीय बेल्स आज औपचारिक रूप से मामला दर्ज किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि आरोपों से इस बात की पुष्टि होती है कि अमेरिकी सैनिक को अपनी कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी थी और हत्या पूर्वनियोजित थी।

एक कारागार में बंद इस सैनिक पर 17 नागरिकों की हत्या करने, छह की हत्या का प्रयास करने और छह पर हमला करने, लापरवाही बरतने तथा सैन्य कानून के उल्लंघन के आरोप हैं। बेल्स के खिलाफ सैन्य कानून के अनुसार सुनवाई चलेगी। वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि हत्या के आरोप से संकेत मिलते हैं कि सेना के अभियोजकों ने पाया है कि हत्याएं पूर्वनियोजित थी और बेल्स को अपनी कार्रवाई की पूरी जानकारी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghanistan, US Soldier, अफगानिस्तान, अमेरिकी सैनिक, 16 Afghan Villagers, 16 अफगानिस्तानी नागारिक