विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2012

'ईरान पर हमले की चेतावनी दें ओबामा'

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ईरान पर हमला के लिए उसे खुले तौर पर चेतावनी देने के लिए कहेंगे।
जेरूसलम: इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ईरान पर हमला के लिए उसे खुले तौर पर चेतावनी देने के लिए कहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी 'एकेआई' के मुताबिक इस्रायल के समाचार पत्र 'हारेत्ज' ने इस्रायली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि नेतन्याहू चाहते हैं कि ओबामा अपने अस्पष्ट बयानों से आगे बढ़ें और कहें कि ईरान के संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर सभी विकल्प खुले हैं।

ज्ञात हो कि इस्रायल के प्रधानमंत्री पांच मार्च को वाशिंगटन के दौरे पर जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू चाहते हैं कि ओबामा बिना लाग-लपेट के कहें कि वाशिंगटन सैन्य अभियान की तैयारी में है। अधिकारी के मुताबिक इस्रायल को लगता है कि ओबामा द्वारा इस तरह का बयान देने से ईरान पर दबाव और बढ़ जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US, Warn Iran, Israel, Attack, ईरान, अमेरिका, ईरान पर हमला, इस्राइल