Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने अमेरिका से आग्रह किया है कि आतंकवादियों के खात्मे के लिए ड्रोन हमलों का कोई विकल्प ढूंढा जाना चाहिए।
समाचार पत्र डॉन द्वारा प्रकाशित रपट के अनुसार, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने गुरुवार को अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ओलसन के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें इस बारे में समझाया कि ड्रोन हमला किस तरह नुकसानदायक है।
उन्होंने अमेरिकी राजदूत से कहा कि आतंकवादियों के खात्मे के लिए वैकल्पिक तरीकों की आवश्यकता है।
रपट में कहा गया है कि यह सद्भावना मुलाकात ड्रोन हमलों पर ओलसन से विरोध जताने की मुलाकात में बदल गई, क्योंकि तड़के ही उत्तर वजीरिस्तान में एक आतंकवादी ठिकाने पर हुए अमेरिकी हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान और अमेरिका ड्रोन हमलों का आपस में कोई स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए लम्बे समय से बातचीत कर रहे हैं। जबकि अमेरिका ड्रोन को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख हथियार के रूप में देखता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं