विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

अमेरिका को चीन की नई 'गुआम किलर' मिसाइल की चिंता करनी चाहिए : रिपोर्ट

अमेरिका को चीन की नई 'गुआम किलर' मिसाइल की चिंता करनी चाहिए : रिपोर्ट
वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के एक आयोग ने आगाह किया है कि चीन की नई 'गुआम किलर' मिसाइल अमेरिका के प्रमुख सैन्य प्रतिष्‍ठानों और प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिए खतरे को बढ़ा रही है।

अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा आयोग ने इस सप्ताह जारी अपनी रिपोर्ट में डीएफ-26 बैलेस्टिक मिसाइल के खतरों को लेकर चेताया है।

सीएनएन के अनुसार, आयोग ने कहा कि चीन की डीएफ-26 मिसाइल बीजिंग को बहुत अधिक ताकत देती है और अमेरिका के कई स्थल इसके मारक दायरे में आते हैं। इसकी मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर है।

जानकारों ने इस मिसाइल को 'गुआम किलर' मिसाइल का नाम दिया है। इसे पिछले साल सितंबर में बीजिंग में सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के दौरान दुनिया के सामने पहली बार लाया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चीन, गुआम किलर मिसाइल, डीएफ-26 बैलेस्टिक मिसाइल, US, China, Guam Killer Missile, DF-26 Missile, Pacific Rim, Ballistic Missile, US-China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com