विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2013

अफगानिस्तान के विकास में भारत की सकारात्मक भूमिका है : अमेरिका

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर अमेरिका के नए रक्षा मंत्री चक हैगल की विवादास्पद टिप्पणी के बाद एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने नई दिल्ली के निवेश कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में उसकी सकारात्मक भूमिका है।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि भारत ने वहां बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई है, जिसकी वहां जरूरत थी और उनका वहां दो अरब डॉलर का सहायता कार्यक्रम है।

ब्लेक ने कहा कि उन्होंने एक निवेश सम्मेलन की मेजबानी की। इस क्षेत्रीय समन्वय विचार के वे प्रणेता रहे हैं।

अफगानिस्तान में भारत और चीन के सांसदों के योगदान के बारे में सांसदों के सवाल का वह जवाब दे रहे थे। उन्होंने ‘यूरेशिया में इस्लामी आतंकवाद खतरा’ विषय पर सदन की विदेश मामलों की एक उप-समिति में यह बात कही, जिसकी अध्यक्षता कैलिफोर्निया से कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य डाना रोहराबाशेर ने की।

ब्लेक ने कहा चीन का भी अफगानिस्तान के लिए सहायता कार्यक्रम है, लेकिन यह भारत की तुलना में कुछ कम है।

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय जो मुहैया कर रहे हैं, उसका वह 10वां हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि चीन ने कुछ निवेश किए हैं। मैं इसे बढ़ा-चढ़ा कर नहीं कहूंगा। मेरा मतलब है कि यह उतना नहीं है जितना कि ईरानियों को मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान पर अमेरिका, अफगानिस्तान में भारत, रॉबर्ट ब्लेक, US On Afghanistan, India In Afghanistan, Robert Blake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com