
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिलेरी से जुड़े ईमेल विवाद में आया नया मोड़
एफबीआई फिर से केस की जांच करने जा रही
आठ नवंबर को होने हैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान
दरअसल हिलेरी के ईमेल विवाद में इसी हफ्ते नया मोड़ आ गया है. उनके कुछ और ईमेल सार्वजनिक होने के बाद एफबीआई उस मामले की पड़ताल फिर से करने जा रही है. उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के हमलों से हिलेरी की बढ़त कमजोर हुई है.
एबीसी न्यूज/वाशिंगटन पोस्ट के नए पोल में हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अंतर 46-45 प्रतिशत का हो गया है. यानी अब डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी महज एक प्वाइंट से आगे हैं.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी ने सांसदों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि नए ईमेल सामने आने के बाद उनके एजेंट इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं.
इस पर डोनाल्ड ट्रंप के हमले के जवाब में हिलेरी ने कहा, ''मौजूदा राजनीतिक माहौल के शोर में हमें अपने ध्यान को भटकने नहीं दे सकते और हमको ध्यान केंद्रित करना होगा...नकारात्मक, घृणा फैलाने वाले और समाज तोड़ने वाले विजन का जवाब वोटिंग से ही सर्वश्रेष्ठ तरीके से दिया जा सकता है.''
हिलेरी से संबंधित नए ताजा विवाद में बोलते हुए ट्रंप ने लास वेगास में रविवार को कहा, ''उन्होंने जानबूझकर और उद्देश्यपूर्ण तरीके से इस आपराधिक कृत्य को किया.'' उल्लेखनीय है कि अमेरिका में आठ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन का ईमेल विवाद, American Presidential Election, Barack Obama, Donald Trump, Hillary Clinton Email Controversy