विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : सोशल मीडिया पर ट्रम्प आगे, गूगल पर 44 करोड़ बार सर्च किए गए

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : सोशल मीडिया पर ट्रम्प आगे, गूगल पर 44 करोड़ बार सर्च किए गए
हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में को चंद दिन ही बचे हैं. हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. इसके लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के पास अपनी-अपनी टीमें जो इस काम में लगीं हैं.

हाल में हुए सर्वे में हिलेरी ट्रम्प से एक से तीन प्वाइंट आगे बताई गई थीं लेकिन 1 नवंबर को हुए सर्वे में ट्रंप आगे निकल गए हैं. बता दें कि 7 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग है. डेमोक्रिटक पार्टी की ओर से हिलेरी और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प मैदान में हैं.

यूएस प्रेजीडेंशियल इलेक्शन को लेकर अभी तक करीब 73,20,000 आर्टिकल छपे हैं या फिर इतनी बार आर्टिकल में इसका प्रयोग किया गया है.

एक सर्वे में बताया गया है कि हिलेरी के सपोर्ट में 18,640 आर्टिकल छपे हैं, जबकि 29,019 आर्टिकल ट्रम्प के फेवर में रहे.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक हिलेरी पर लिखे गए आर्टिकल्स ने ज्यादा असर डाला है.

चुनाव पूर्व हुई दोनों प्रत्याशियों की दूसरी बहस को रिकॉर्ड 12.4 करोड़ लोगों ने देखा. इनमें 15 लाख लोगों ने बहस को लाइव देखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस, सोशल मीडिया, US Presidential Election, Hillary Clinton, Donald Trump, Social Media