हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन:
अमेरिका में नए चुनावी सर्वेक्षणों में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल प्रतिद्वंद्वियों को लेकर मिश्रित संकेत मिले हैं। नए चुनावी सर्वेक्षणों में से एक में हिलेरी क्लिंटन और उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच महज एक अंक का अंतर दिखाया गया है जबकि दूसरे सर्वेक्षण में डेमाकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर 14 अंकों की बढ़त दिखाई गई है.
वर्ष 2012 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबसे सटीक पूर्वानुमान जताने वाले आईबीडी-टीआईपीपी के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक ट्रंप (41.2 प्रतिशत) अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी (41.8 प्रतिशत) से महज 0.6 अंकों से पीछे हैं.
दूसरी ओर नए एपी-जीएफके चुनावी सर्वेक्षण में हिलेरी को 14 प्रतिशत अंकों की बढ़त बताई गई है. हिलेरी के पक्ष में 51 प्रतिशत संभावित मतदाता हैं जबकि ट्रंप के पक्ष में 37 प्रतिशत लोग हैं. यह सर्वेक्षण 1,546 वयस्कों के बीच कराया गया था जिसमें 1,212 संभावित मतदाता थे. सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावी सर्वेक्षणों में हिलेरी को सर्वाधिक बढ़त इसी सर्वेक्षण में दिखाई गई है.
फॉक्स न्यूज के ताजा चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में अब दो हफ्तों से भी कम का समय शेष है और हिलेरी (44 प्रतिशत) ट्रंप (41 प्रतिशत) पर तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले सप्ताह वह ट्रंप से छह अंकों से आगे थीं और इससे पहले के चुनावी सर्वेक्षण में वह ट्रंप से सात अंक आगे थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वर्ष 2012 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबसे सटीक पूर्वानुमान जताने वाले आईबीडी-टीआईपीपी के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक ट्रंप (41.2 प्रतिशत) अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी (41.8 प्रतिशत) से महज 0.6 अंकों से पीछे हैं.
दूसरी ओर नए एपी-जीएफके चुनावी सर्वेक्षण में हिलेरी को 14 प्रतिशत अंकों की बढ़त बताई गई है. हिलेरी के पक्ष में 51 प्रतिशत संभावित मतदाता हैं जबकि ट्रंप के पक्ष में 37 प्रतिशत लोग हैं. यह सर्वेक्षण 1,546 वयस्कों के बीच कराया गया था जिसमें 1,212 संभावित मतदाता थे. सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावी सर्वेक्षणों में हिलेरी को सर्वाधिक बढ़त इसी सर्वेक्षण में दिखाई गई है.
फॉक्स न्यूज के ताजा चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में अब दो हफ्तों से भी कम का समय शेष है और हिलेरी (44 प्रतिशत) ट्रंप (41 प्रतिशत) पर तीन अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले सप्ताह वह ट्रंप से छह अंकों से आगे थीं और इससे पहले के चुनावी सर्वेक्षण में वह ट्रंप से सात अंक आगे थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक पार्टी, रिपब्लिकल पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव, US, America, Donald Trump, Hillary Clinton, Democratic Party, Republican Party, US Presidential Elections, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016