डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण कराएंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण का आदेश जारी करेंगे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा, 'ट्रंप घरेलू सुरक्षा विभाग के अपने दौरे के दौरान दीवार के निर्माण के लिए राशि जारी करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.'
मेक्सिको की सीमा पर दीवार का निर्माण कराना ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किया गया एक प्रमुख वादा था. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि इससे अमेरिका में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पॉपुलर वोट में जीत हासिल न करने के लिए भी अवैध प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया है.
ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कल महत्वपूर्ण दिन है. कई अन्य कदम उठाने के अलावा हम दीवार का निर्माण कराएंगे.'
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति एक ऐसी नीति लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं, जिससे सीरिया और अन्य मुस्लिम-बहुल देशों से शरणार्थियों के आने पर अस्थायी रूप से रोक लग जाएगी, जिन्हें वह 'आतंकवादी खतरा' मानते हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
मेक्सिको की सीमा पर दीवार का निर्माण कराना ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किया गया एक प्रमुख वादा था. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि इससे अमेरिका में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पॉपुलर वोट में जीत हासिल न करने के लिए भी अवैध प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया है.
ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कल महत्वपूर्ण दिन है. कई अन्य कदम उठाने के अलावा हम दीवार का निर्माण कराएंगे.'
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति एक ऐसी नीति लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं, जिससे सीरिया और अन्य मुस्लिम-बहुल देशों से शरणार्थियों के आने पर अस्थायी रूप से रोक लग जाएगी, जिन्हें वह 'आतंकवादी खतरा' मानते हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं