विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

क्‍या ईरान-इजरायल वॉर पर कुछ बड़ा करने वाले हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, नए बयान में छिपा है इशारा! 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को र्इरान-इजरायल के बीच सिर्फ युद्धविराम नहीं चाहिए. बल्कि इस संघर्ष का एक ऐसा अंत चाहता है तो स्‍थायी और वास्‍तव‍िक हो.

वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को र्इरान-इजरायल के बीच सिर्फ युद्धविराम नहीं चाहिए. बल्कि इस संघर्ष का एक ऐसा अंत चाहता है तो स्‍थायी और वास्‍तव‍िक हो. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उन्‍होंने ईरान से शांति समझौते के लिए कोई भी संपर्क नहीं किया है लेकिन उसे उस समझौते को स्वीकार कर लेना चाहिए था जो उसके सामने पेश किया गया था. ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब वह कनाडा में आयोजित जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे. 

क्‍या कहना चाह रहे थे ट्रंप 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एयरफोर्स वन में जर्नलिस्‍ट्स से बात कर रहे थे. उन्‍होंने कहा, 'हम युद्ध विराम से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं.'  ट्रंप ने आगे बताया कि जब उन्‍होंने 'युद्ध विराम से बेहतर' कहा तो उनका क्‍या मतलब था. ट्रंप ने कहा, 'एक वास्तविक अंत, युद्ध विराम नहीं. एक अंत.' मंगलवार को इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध विराम कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन से उनके जल्दी जाने का कारण नहीं है. वास्तव में, 'इससे कहीं ज्‍यादा बड़ी बात' है. 

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'ईरान को उस 'डील' को साइन कर लेना चाहिए था जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है. सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!' 

'मैंक्रो हमेशा गलत होते हैं'  

ट्रंप ने इस दौरान फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने साफ कर दिया कि G7 शिखर सम्मेलन से उनके जल्दी बाहर निकलने का इजरायल-ईरान संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. उन्‍होंने यह बात उस समय कही जब फ्रेंच राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरफ से दावा किया गया था कि अमेरिकी नेता तेहरान और यरुशलम के बीच युद्ध विराम की संभावना पर विचार कर रहे थे. ट्रंप ने कहा कि फ्रांस के नेता इमैनुएल मैक्रों ने जिस तरह से बाहर निकलने का वर्णन किया, वह 'गलत' था. 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'प्रचार चाहने वाले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस डीसी जा रहा हूं, ताकि इजरायल और ईरान के बीच 'युद्ध विराम' पर काम कर सकूं. गलत! उन्‍हें कोई अंदाजा ही नहीं है कि मैं वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका निश्चित तौर पर युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है. यह उससे भी कहीं बड़ी बात है. चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत ही होते हैं.' 
कौन है वो ईरान की एंकर, जो टीवी ऑफिस पर इजरायली हमले के बीच पढ़ रही थी बुलेटिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com