विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

क्षेत्रीय अस्थिरता के लिए अमेरिकी नीतियां जिम्मेदार : सरताज अजीज

क्षेत्रीय अस्थिरता के लिए अमेरिकी नीतियां जिम्मेदार : सरताज अजीज
सरताज अजीज
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि दक्षिण एशिया में अस्थिरता के लिए अमेरिकी नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने ओबामा प्रशासन से आग्रह किया कि वह क्षेत्र में अपनी भूमिका की समीक्षा करे।

अजीज ने कहा, "अस्थिरता को पाकिस्तान का जवाब देश में लोकतंत्र को मजबूत करना है।" उन्होंने कहा, "अमेरिका ने अफगान जिहाद के दौरान हमारे कबायली इलाकों में धर्म योद्धा तैयार किए और उसके बाद युद्ध समाप्त होते ही उन्हें छोड़ दिया। इसने पाकिस्तान और क्षेत्र में दशकों से जारी अस्थिरता में योगदान किया।"

डॉन के अनुसार, अजीज ने देश की अस्थिरता में बाहरी खतरों के बारे में कहा कि 2013 से पाकिस्तान हस्तक्षेप न करने और अन्य देशों के युद्धों में भाग न लेने की नीति का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमने तय किया है कि हम किसी दूसरे देश की लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे, और सरकार इस नीति का बखूबी पालन कर रही है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पिछले स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में चेताया था, "दुनिया के कई हिस्सों में अस्थिरता दशकों तक जारी रहेगी। इसमें मध्य पूर्व, अफगानिस्तान और पाकिस्तान, मध्य अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के कई हिस्से शामिल होंगे।" ओबामा ने आतंकवाद और अस्थिरता के बीच एक सूत्र की भी पहचान की और चेताया कि कुछ अस्थिर क्षेत्र आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, दक्षिण एशिया, क्षेत्रीय अस्थिरता, Pakistan, America, South Asia, Regional Instability
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com